शनिवार, 11 सितंबर 2021

पित्र पक्ष आने के पूर्व से ही रूष्ट पितरो के कारण घरों में दिखने लगते है पितरो के संकेत

**पित्र पक्ष 20 सितंबर 2021 से शुरू होंगे* । डॉ विकास दीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष 
 *पित्र पक्ष आने के पूर्व से ही रूष्ट पितरो के कारण घरों में दिखने लगते है पितरो के संकेत
*
जिनके पितर नाराज होते है  उन घरों में कई तरह की समस्याएं दिखने लगती हैं. 

जैसे- मन मे अशांति, कलह नकारात्मकता अधिक आने लगेगी,, घर से बदबू या दुर्गंध का आना लेकिन बदबू या दुर्गंध कहां से आ रही है इसकी पहचान न हो पाना, घर मे सर्प दिखना या  सपने में बार-बार पूर्वजों का आना या सपने में भी सर्प, पानी दिखना , गर्भ हानि होना , परिवार के किसी सदस्य का बीमार हो जाना या  परिवार के सदस्य के  द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त में समस्या आना, पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा या विवाद हो जाना,  घर के लोगो मे  पारिवारिक किसी विषय को लेकर संबंधियों में मन मुटाव आ जाता है आदि पितरों के नाराज होने के लक्षण हैं.।।

*स्वयं जाने की आपके परिवार में पितृ रूष्ट है या संतुष्ट
हर इंसान चाहता है कि उसके घर में लड़ाई झगड़ें ना हों लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा हो जाता है, यह सब पितृ रूष्ट या असंतुष्ट या असंतृप्त होने की वजह से भी हो सकता है।

कई बार पितृ पक्ष में की गयी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से भी आपके घर में अशांति का माहौल बन जाता है, ऐसे में आपको बड़ी ही सावधानी से रहना चाहिए। 
कई बार आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में अदृश्य शक्तियां हैं तो ये सब पितृदोष की वजह से हो सकता है।

अगर आप बार-बार किसी कानूनी पचड़े में फंस रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे नाखुश चल रहे हैं.

अगर आपको आपकी संतानें कष्ट देती हैं तो ये भी पितृ दोष की ही समस्या हो सकती है।

अगर समाज में लोग आपसे दूर होते जा रहे हैं और आपके मान-सम्मान में कमी आ रही है तो ये भी पितृ दोष के ही लक्षण हो सकते हैं।

अगर आप अचानक से किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं तो ये भी आपके पितृ दोष की वजह से ही हो सकता है।

अगर आपके घर में किसी का बार-बार एक्सीडेंट हो रहा है तो ये पितृदोष की वजह से हो सकता है। 

आप अगर चाहें तो पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को दुबारा से प्रसन्न कर सकते हैं इससे आप फिर से अपनी सामान्य जिंदगी जी सकते हैं । क्योंकि यह 16 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते है क्योंकि इस समय हमारे पूर्वज पित्र स्वयं पृथ्वी पर विराजते हैं । और अपने अपने वंशजो से आशा करते है कि वो उनका मान सम्मान करें उनकी तिथि अनुसार भोजन, दान इत्यदि करे । जब हम लोग पित्र पक्ष में अपने पितरो के लिए तर्पण, श्राद्ध कर्म इत्यादि करते है तो पित्र देव हमको वर्ष भर सुखी और प्रसन्न होने का आशीर्वाद देकर जाते है ।। ऐसा हमारे शास्त्र ओर पुराणों में लिखा गया है । और अनुभव सिद्ध बात भी यही है ।
 **डॉ विकास दीप शर्मा* 
 *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष 
शिवपुरी** 993462153
9425137382