सोमवार, 28 सितंबर 2020

29 सितंबर कल मंगलवार से शनि होंगे मार्गी, बदलेंगी परिस्थितियां, आएगी अशुभ फलों में कमी*

*29 सितंबर  कल मंगलवार से शनि होंगे मार्गी, बदलेंगी परिस्थितियां, आएगी अशुभ फलों में कमी*
 *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 9993462153* 
न्यायाधिपति कहलाने वाले शनिदेव 29 सितंबर 2020, मंगलवार को प्रातः 10.44 बजे मकर राशि और शतभिषा नक्षत्र में मार्गी हो रहे हैं। शनि 11 मई 2020 सोमवार को प्रातः 9.40 बजे वक्री हुए थे। इन 142 दिनों के अपने वक्रत्व काल में शनि ने पूरी सृष्टि में उथल-पुथल मचाकर रख दी। पूरी दुनिया जहां कोरोना महामारी से पीडि़त होकर आज भी जूझ रही है, वहीं भारत के अपने पड़ोसी देश चीन से युद्ध जैसे हालत चल रहे हैं। इस दौरान लोगों को बड़े आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा, कई लोगों के बिजनेस ठप हो गए तो, कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। अब जब शनि पुनः अपनी ही राशि में मार्गी होने जा रहे हैं तो ऐसे में अशुभ प्रभावों में कमी आएगी, लोगों को रोगों से राहत मिलेगी, राजनीति में नया परिदृश्य सामने होगा, सत्ताधारी को भी संकटों का सामना करना होगा ,  आर्थिक संकटों में कमी आएगी और बिजनेस भी रफ्तार पकड़ने लगेगा। 
*बदलाव  होने से किसी को शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं...*

*वर्तमान में धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम ढैया चल रहा है। मकर पर दूसरा और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। इसके अलावा तुला और मिथुन राशि पर लघु कल्याणी ढैया चल रहा है। शनि के गोचर, साढ़ेसाती और महादशा का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर होता है। इसके प्रभाव से न सिर्फ मनुष्य बल्कि प्रकृति में भी बड़े बदलाव होते हैं। ये बदलाव शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं। इसका फल राशि और कुंडली में शनि की चाल और स्थिति से तय होता है।*

 *द्वादश राशि पर असर* 

*मेष:* मेष राशि के दशम भाव में शनि मार्गी होगा। पिछले 142 दिनों से बना हुआ आर्थिक संकट काफी हद तक दूर होगा। नौकरी में जो तनाव और उतार-चढ़ाव बना हुआ है वह कम होगा। रोगों से मुक्ति मिलने वाली है। सबसे बड़ी बात आपके आजीविका का संकट दूर होगा। स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी। विवाह का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन में बना हुआ तनाव काफी हद तक आपकी सूझबूझ से कम होगा। आपके द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णयों का शुभ परिणाम मिलने वाला है। हालांकि पूरी तरह राहत मिलने में आपको दो से ढाई माह का समय लग सकता है। इसके अलावा 8 वे केतु भी लग गए है  जो शारीरिक पीड़ा दायक हो सकते है । राहु दूसरे है  और गुरू नवम भाग्य स्थान में है ।  

*वृषभ:* वृषभ राशि के नवम भाव में शनि मार्गी होने जा रहे हैं। यह भाग्य भाव है। यहां शनि के मार्गी होने से आपको भाग्य का साथ तो मिलेगा लेकिन गति धीमी रहेगी। पूर्व में किए गए शुभ कर्मों और दान का परिणाम अब मिलने वाला है। परिवार और दोस्तों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। अपनी वाणी में मधुरता लाएं। आपकी लव लाइफ भी मजबूत होगी। आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। परिवार में आपको महत्व मिलने वाला है। बिजनेस और नौकरी में लाभ मिलेगा। अपनी पसंद का काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। भविष्य के लिए आपने जो भी तैयारी कर रखी है, उसे और मजबूत कर लें। भाग्योदयकारी योग बनेंगे। आर्थिक रूकावटें खत्म होंगी। साझेदारी में किए गए बिजनेस से लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। पारिवारिक सहयोग अच्छा मिलेगा। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल से जुड़े बिजनेस में परिवर्तन से लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा जन्म का राहु 23 सितम्बर 2020 से लग गया है जो मानशिक उलझन दे सकता है । गुरु अष्टम है जो पीड़ा दायक हैं।

*मिथुन:* मिथुन राशि के जातकों के अष्टम भाव में शनि मार्गी होने वाला है। इस राशि के स्वामी शनि के मित्र हैं, इसलिए कुछ मामलों में राहत रहेगी, लेकिन कुछ मामलों में परेशानी उठानी पड़ सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी काम करें, पहले उसके लिए अच्छे से रिसर्च वर्क कर लें। बिना सोचे-समझे या बगैर भविष्य की योजना बनाए कोई भी काम शुरू कर देना नुकसान दे सकता है। आपकी राशि पर शनि की ढैया चल रही है। इसलिए काम पर फोकस करें। बेवजह के कार्यों में समय और धन खर्च ना करें। यदि आप स्मार्ट और हार्ड वर्क करेंगे तो प्रसिद्धि मिलने वाली है। विवाहितों को अपने मामले निपटाने के लिए प्रैक्टिकल होकर सोचना पड़ेगा। इस दौरान धन संबंधी परेशानी आ सकती है, इसलिए अपनी सेविंग्स बढ़ाएं। अपनी वाणी पर संयम रखें। वरना परिवार में मनमुटाव हो सकता है। जीवनसाथी का प्रेम पाना है तो उनके परिजनों को साथ लेकर चलना होगा। इसके अलावा द्वादश  राहु  23 सितम्बर 2020 से  धन के बड़े खर्च कराएगा । यात्रा ज्यादा होगीं  । 
*कर्क:* कर्क राशि के सप्तम भाव में शनि मार्गी हो रहा है। यहां से आपके पारिवारिक, निजी, दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों से रिश्तों में सुधार की संभावना बनेगी। हालांकि अपने बिजनेस पार्टनर के साथ आपके वाद-विवाद बढ़ सकते हैं, लेकिन परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने के प्रयास आप करेंगे तो लाभ होगा। प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए परिवार का सहयोग लेना पड़ेगा। युवाओं को अपने कॅरियर पर ध्यान देना है। यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो शनि से संबंधित काम में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान आपका भाग्य मजबूत रहेगा। जॉब बदलने के लिए समय ठीक है। कार्यों को आगे टालने की प्रवृत्ति छोड़ना होगी। नए रिश्ते संबंध बनेंगे। अचानक कहीं यात्राएं करना पड़ सकती है। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, लेकिन इसमें परिवारजनो के अनुभव का लाभ जरूर लें। इसके अलावा कोई अन्य ग्रह इस समय खराब नही है ।

*सिंह:* सिंह राशि के जातकों के लिए शनि छठे भाव में मार्गी होने जा रहा है। यह भाव रोग, शत्रु और कर्ज का स्थान है। आप लंबे समय से अगर रोगों से जूझ रहे हैं तो आपको उसमें राहत मिलने वाली है। कर्ज से परेशान हैं तो ध्यान रखिए कर्ज पूरी तरह समाप्त हो नहीं होगा, लेकिन आय के नए स्रोत मिलने से सेविंग बढ़ेगी। इस दौरान शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, हालांकि वे कोशिश बहुत करेंगे। कॅरियर, जॉब, बिजनेस में चुनौतियां बहुत आएंगी लेकिन आप आत्मविश्वास के साथ हार्ड वर्क करेंगे तो सारी चुनौतियों से पार पा जाएंगे। आपको आय के नए स्रोत तलाशने होंगे। सामाजिक और पारिवारिक जीवन में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी सफलता से दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बनाकर चलना होगा। 23 सितम्बर से केतु चौथे लग गए है संपत्ति विवाद, माता को कष्ट दे सकता है । गुरु षष्ठ भाव मे शत्रु पीड़ा कर्ज दे सकते है ।

*कन्या:* आपके लिए शनि पांचवें घर में मार्गी होंगे। यहां संतान और शिक्षा का भाव है। शिक्षा के लिहाज से अब समय अनुकूल आ रहा है। वक्री शनि के कारण शिक्षा के क्षेत्र पर बुरा असर देखने को पड़ा। बच्चों से लेकर कॉलेज और प्रोफेशनल एक्जाम तक इस दौरान प्रभावित हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थितियां सुधार की तरफ बढ़ रही है। पारिवारिक जीवन में अपनी संतानों के मन में चलकर बातों को समझना होगा। उनसे दोस्त बनकर व्यवहार करें। किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण बातें उनके साथ आपके संबंध बिगाड़ सकती है। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा। इस समय में आपको पुराने निवेश से लाभ मिलने वाला है। यदि कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो शनि से संबंधित कार्य आपको लाभ दे सकते हैं। गुरु अभी चतुर्थ  चल रहे है । जो मानशिक पीड़ा बनी रहेगी 12 नवंबर 2020  से सुधार आयेगा ।

*तुला:* आपकी राशि पर पहले से शनि का लघु कल्याणी ढैया चल रहा है और शनि आपके चतुर्थ स्थान में मार्गी होने जा रहा है। यह सुख स्थान है। इसलिए संभव है आपके सुखों में वृद्धि करे। शनि के वक्री होने के समय से आपको जिन आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक संकटों का सामना करना पड़ा, गंभीर रोगों से परेशान रहे, उनमें अब आपको राहत मिलने वाली है, लेकिन ध्यान रखें, अभी एकदम से सबकुछ ठीक नही होने वाला, आपको धैर्य रखना होगा। सतर्कता और सावधानी रखना होगी। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपने अभी तक जो भी प्रयास किए और उनमें लाभ नहीं मिला तो अब 29 सितंबर के बाद से आपको उसका शुभ फल मिलने वाला है, लेकिन आपको कार्य में कुछ बदलाव लाना होगा। मार्केट के हिसाब से रिसर्च करके अपने काम में बदलाव करेंगे तो लाभ मिलेगा। जॉब में बदलाव संभव है। 23 सितम्बर से अष्टम राहु लगे है । जो वाहन से सुरक्षा रखे पैसे का लेन देन देखकर करें ।

*वृश्चिक:* आपके लिए शनि तृतीय स्थान में मार्गी होने जा रहा है। पराक्रम, भाई-बहन के घर में मार्गी रहेंगे। इस दौरान आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। भाई-बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे। प्रेम संबंधों में टकराहट आ सकती है, इससे बचने के लिए अपने पार्टनर पर किसी प्रकार का शक करने से बचें। परिवार पर उनकी जरूरतों पर ध्यान दें। प्रोफेशनली आपको एक्टिव रहना होगा। कार्यों में आलस्य करना मुश्किलों में डाल देगा। कार्य और जॉब में परिवर्तन की संभावनाएं हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें जो हर वक्त आपका हौसला पस्त करने की कोशिश करते हों। यदि बिजनेस को करने के लिए यदि आप कर्ज लेने जा रहे हैं तो अपनी सीमाओं का ध्यान रखते हुए ही कर्ज लें। सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। 23 सितम्बर 2020 से जन्म का केतु लगा है वाणी पर संयम रखें । सोच विचार कर कार्य करे । जल्दवाजी में निर्णय न ले ।

*धनु:* शनि आपके धन स्थान में मार्गी होने वाले हैं। माता-पिता और परिवार के बुजुर्गों के सहयोग से प्रॉपर्टी के मसले हल होंगे। परिवार के साथ रिश्तों में सुधार का लाभ अनेक जगहों पर आपको मिलने वाला है। शनि के वक्री होने के समय से चल रहा आर्थिक संकट अब दूर होने वाला है। धन आगमन के नए मार्ग खुलेंगे। अचानक कहीं से बड़ी धन राशि प्राप्त हो सकती है। भाग्य का साथ मिलने से असंभव कार्यों को भी संभव कर पाएंगे, लेकिन अपनी वाणी में अहंकार और कटुता बिलकुल ना लाएं। चाहे आप कितने भी बड़े और अमीर हों, अपने से छोटों को सदा साथ लेकर चलना होगा। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा। प्रेम संबंधों को कोई नाम मिल जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को जॉब में बदलाव होगा। शत्रुओं की साजिश से बचकर रहें। जन्म का गुरु अभी 12 नवंबर 2020 तक दीक नही है । शारीरिक पीड़ा, भागदौड़, शत्रु पीड़ा रहेगी ।

*मकर:* शनि इसी राशि में मार्गी हो रहा है और इसी राशि का स्वामी भी है। यहां शनि के मार्गी होने से शश नामक राजयोग बन रहा है, जो आपके लिए विशेष लाभदायी होने वाला है। यदि आप शनि से जुड़े कार्यों में लगे हैं तो लाभ मिलेगा। आपके संपर्कों में वृद्धि होगी, जिसका लाभ आपको बिजनेस में मिलेगा। सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है। अस्वस्थ लोगों से दूर रहें। उन्नति के दरवाजे आपके लिए खुलने वाले हैं। लंबे समय से अटकी हुई इच्छा पूरी होने वाली है। विवाहित जीवन सुखी होगा। प्रेम में लाभ, लव और बिजनेस पार्टनरशिप को बेहतर करने का मौका मिलेगा। मतभेद-मनभेद आएंगे लेकिन उनसे दूर रहें। नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से दूर रहें। अपनी वाणी के कारण लाभ कमाएंगे। आय के नए स्रोत मिलने वाले हैं। नए बिजनेस जॉब मिलने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। खुद को कमजोर न समझें अपनी काबिलियत को पहचानें और आत्मविश्वास से आगे बढ़े।  गुरु द्वादश है धन खर्च, अव्यवस्था देगा ।

*कुंभ:* कुंभ राशि के लिए शनि द्वादश भाव में मार्गी हो रहा है। यह भाव खर्च का भाव है। इसलिए आपको अपने खर्चों को रोकना होगा। बेवजह के व्यय करेंगे तो भविष्य के लिए कुछ बचाना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि आय के स्रोत बढ़ेंगे। अपने वर्कप्लेस में अधिक अच्छे मौके मिलेंगे। अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा लेकिन उसमें आपको भरोसेमंद लोगों का साथ लेना पड़ेगा। जो भी बिजनेस आप कर रहे हैं, उसमें कुछ लाभ मिलेगा, लेकिन कार्य में बदलाव लाना होगा। पैतृक संपत्ति के विवादों का निपटरा होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। धर्म-कर्म के कार्यों में मन लगेगा। वाहन दुर्घटना की स्थिति  रहेगी इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी रखें। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। राहु भी चतुर्थ 23 सितम्बर  2020से लगा है । संपति का विवाद, लेन देन में परेशानी , घर की समस्या पारिवारिक समस्या रहेगी । 

*मीन:* मीन राशि के लिए आय स्थान यानी ग्यारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। आर्थिक संकट दूर होगा। खर्च अधिक होने के बावजूद आय अच्छी रहने से लाभपूर्ण स्थिति में रहेंगे। कर्ज लेने से बचें। परिवर्तन करना चाहते हैं तो उसे कर डालिए। अपने बिजनेस और जॉब में धैर्य रखते हुए आगे बढ़े, लाभ की स्थितियां बनती जा रही है। इसके लिए आपको लगातार प्रयास करते रहना होगा। कार्यों को टालने की आदत छोड़ दें। जॉब में वेतन वृद्धि, प्रमोशन मिलेगा, अपने काम पर फोकस करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें। अपनी वाणी को कटु न होने दें। प्रेम संबंधों में तल्खी आएगी, लेकिन शांत रहें। क्रोध न करें। सब अपने आप ठीक हो जाएगा।

 **डॉ विकासदीप शर्मा 
श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी* 
9425137382 , 9993462153* *जय माई जय गुरुदेव*

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

राहु केतु के परिवर्तन 23 सितंबर को आज हो रहा है* *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 9993462153*

*राहु केतु के परिवर्तन 23 सितंबर को आज  हो रहा है* *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 9993462153* 

18 माह बाद राहु करेंगे राशि परिवर्तन ,  राहु केतु परिवर्तन से भारत को विशेष सफलता प्राप्त होगी शत्रुओं का नाश होगा ।। अमेरिका और रूस जैसे देशों के लिए खराब स्थिति रहेगी अमेरिका और रूस जैसे देशों में या ऐसे कई देश हैं जिनमें प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़ जैसी दुर्घटनाएं भूकंप आगजनी की घटनाएं विशेष होगी
 राहु केतु के परिवर्तन से कई देशों में कई ऐसी बीमारियां पैदा होगी जो डॉक्टरों से  समझ में नहीं आएगी 23 सितंबर से लेकर के दिसंबर माह तक देश विदेशों में बेमौसम बारिश आंधी तूफान बहुत भारी बताएं आग लगना तो बहुत भारी लगना भूकंप आना कई राष्ट्रों में राजनीतिक उथल-पुथल होगी हो सकता है कई राष्ट्रों की सत्ता परिवर्तन होने की संभावना पूर्ण रूप से होती है 
राजनीतिक असर होगा खतरनाक अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते है ।  मध्यप्रदेश में भी दिसंबर तक सत्ता परिवर्तन के योग या संघर्ष के बाद ही सत्ता बचाव का योग  बनते हैं यह सत्तापक्ष को बहुत परेशानी आने की संभावना पूर्ण रुप रूप से संभावना व्यक्त की जाती है♦ सन 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कई राज्यों में भारी उथल-पुथल के योग बनते हैं आपसी मतभेद, क्लेश, द्वंद्व ओर राजनीति का एक नया दृश्य भी सामने आ सकता है । भारत के अंदर केंद्र में दिसंबर तक राजनीतिक लोगों के ऊपर भारी कष्ट की संभावना दिखाई देती अधिकांश राजनेताओं को अपनी यात्रा टालने चाहिए दिसंबर तक का समय युद्ध होने जैसा ही रहेगा और युद्ध  की भी संभावना  हो सकती है 
 *मेष राशि* दिसंबर तक का समय पारिवारिक क्लेश बीमारियां पारिवारिक उलझने महामारी बीमारियां जैसी पैदा होने की संभावनाएं मेष राशि वाले को कुलदीप तो देवताओं की उलझन में उलझना पड़ता है♦
 *वृषभ राशि* दिसंबर तक राशि वाले को पति पत्नी में मतभेद साथ ही धार्मिक कार्य में रुचि व्यापार व्यवसाय में उन्नति सर्विस में लाभ स्थान परिवर्तन के योग♦ 

 *मिथुन राशि* वाले को शत्रु की वृद्धि पारिवारिक क्लेश की वर्दी पारिवारिक पितरों का दोस्त पितरों से परेशानी जिसके कारण आर्थिक संकट राजनीतिक क्षेत्र वाले को भी  कई प्रकार के उतार-चढ़ाव के साथ आर्थिक संकट

 *कर्क राशि* वाले को स्त्री पीड़ा का  पीड़ा कारक
 सर इसमें उन्नति व्यापार में लाभ नौकरी में उन्नति

 *सिंह राशि* वाले को माता-पिता की ध्यान रखना चाहिए स्वास्थ्य के बारे में स्थान परिवर्तन के योग सर्विस वाली के लिए राजनीतिक लोगों के लिए सफलता दायक

 *कन्या राशि* वाले के लिए अच्छा समय निकलेगा उत्कृष्ट कारक रहेगा पुत्र को पीड़ा कारक व्यापार व्यवसाय में उन्नति सर्विस में लाभदायक राजनीतिक लोगों को सफलता है

 *तुला राशि* वाले के लिए धन की हानि पारिवारिक क्लेश माता पिता के स्वास्थ्य के बारे में ध्यान रखें ब्राह्मण लोगों को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के सुपारी झेल करके अनुष्ठान करते हैं♦ ऐसे व्यक्ति सही करें अन्यथा नुकसानदायक♦ फेफड़े से संबंधित बीमारियां पितरों या प्रेत बाधाओं से गिरे हुए रहना प्रेत बाधा बनी रहती है गणेश जी की आराधना करनी चाहिए

 *वृश्चिक राशि* स्त्री पुत्र पीड़ा कारक ऐसे व्यक्तियों को बीमारी के लिए हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिए ऊपरी बाधाओं का ध्यान रखें टोने टोटके के पक्ष में ना रखते हुए समय पर इलाज करा दें कई प्रकार के उतार-चढ़ाव 

 *धनु राशि* पारिवारिक क्लेश धन्य रुकावट मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का ध्यान रखें शत्रुओं से सावधान रहें पुत्रों का ध्यान रखें विफल होने वाली बीमारियों को तत्काल इलाज   चलाना चाहिए गणेश जी की आराधना के साथ हनुमान जी की आराधना

 *मकर राशि* विशेष प्रकार से पुत्रों का ध्यान रखना चाहिए कई प्रकार की बीमारियों का तत्काल इलाज करवाना चाहिए पुत्र स्त्री परिवार मैं होने वाले पीड़ा क्लेश से बचना चाहिए राजनीतिक क्षेत्र में सफलता है व्यापार व्यवसाय में उन्नति

 *कुंभ राशि* वाले को माता-पिता का ध्यान रखना चाहिए और स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए दुर्घटना से हमेशा बचने का प्रयास करना चाहिए आने पर तत्काल डॉक्टरों को बताना चाहिए राजनीति क्षेत्रों के लिए सफलता दायक व्यापार व्यवसाय में उन्नति रहेगी दुर्घटनाओं से बचने के लिए शिव जी की गणेश जी की हनुमान जी की उपासना करें

 *मीन राशि* वाले को राजनीतिक सफलता है उन्नति यस समय बहुत ही अनुकूल है विशेष सफलता दायक समय रहेगा

 *जय माई की जय गुरुदेव*

रविवार, 13 सितंबर 2020

13 सितंबर आज से गुरु हो रहे हैं मार्गी, इन 6 राशि वालों का शुरू होगा शुभ समय**पं विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 9425137382*

*13 सितंबर आज से गुरु हो रहे हैं मार्गी, इन 6 राशि वालों का शुरू होगा शुभ समय*
*पं विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 9425137382*
👉🏻 *13 सितंबर, रविवार को गुरु धनु राशि में मार्गी होगा और 20 नवंबर को मकर राशि में जाने तक मार्गी ही रहेगा.*

*श्री मंशापूर्ण ज्योतिष अनुसार*  सितंबर का महीना विशेष है. इस दिन 7 ग्रहों की चाल बदल रही है. इनमें 13 सितंबर को गुरु की चाल बदल रही है


*👉🏻122 दिन वक्री स्थिति में रहने के बाद गुरु ग्रह 13 सितंबर को मार्गी हो जाएगा.* मार्गी का मतलब है कि कि पृथ्वी से देखने पर सीधी चाल से चलता हुआ दिखाई देगा. गुरु के मार्गी होने का असर देश राशियों पर नजर पड़ेगा.
👉🏻गुरू के मार्गी होने का जहां कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
👉🏻6 राशियां ऐसी हैं जिन पर गुरू के मार्गी होने का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला हैं. जानते हैं वे कौन सी राशि हैं-

इन 6 राशियों को होगा गुरू के मार्गी होने का फायदा*


*👉🏻मेष*
व्यापार में फायदा होगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारियों तारीफ मिलेगी. अध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा
*वृषभ*
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, जीवन साथी का साथ मिलेगा. धन के मामले में लाभ होगा. संतान के भविष्य की चिंता खत्म होगी.
*सिंह*
परिवार में नया सदस्य आ सकता है. छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा. रिश्तों में सुधार आएगा. नए अवसरों की प्राप्ति होगी.
*वृश्चिक*
पैतृक संपत्ति का विवाद हल होगा, आय बढ़ेगी, जो लोग नौकरी खोज रहे हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है.
*मकर*
ऑफिस और कारोबार दोनों में ही समय अच्छा रहेगा. परिवार में भाई-बहनों का साथ मिलेगा. गरीबों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी.
*कुंभ*
आय बढ़ेगी, ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. समाज में सम्मान बढ़ेगा. जो भी काम हाथ में लेंगे सफलता हाथ लगेगी.

सोमवार, 7 सितंबर 2020

राहु केतु का राशि परिवर्तन

*राहु और केतु देव 18 माह बाद  सितम्बर में करेंगे  वृष राशि मे गौचर* ।
=====================
6 राशियों पर होगा राहु का गौचर चाल बदलने से रहे सतर्क । 
 *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिबपुरी 9425137382* 
 ।राहु वर्ष 2020 की शुरुआत से लेकर 23 सितंबर 2020 को सुबह 8.20 बजे तक मिथुन राशि में विराजमान रहेगा। इसके बाद यह वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहु वृषभ राशि में १ साल ६ महीने रहेंगे इसलिए कुछ राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।  राहु की छाया का नकारात्मक असर  किस राशि पर कैसा पड़ेगा
 *कुंडली में बली राहु* 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर राहु किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ स्थिति और भाव में होता है तब उस जातक को सभी तरह के ऐशो-आराम और वैभव प्राप्त होने लगता है। शुभ राहु से जातक की किस्मत चमक उठती है। कुंडली में मजबूत राहु व्यक्ति की बुद्धि और कौशल को प्रखर कर देता है। जिस कारण से उसे समाज में मान-सम्मान और यश की प्राप्त होती है।
: *कुंडली में कमजोर राहु वहीं अगर किसी की कुंडली में राहु अशुभ भाव में बैठा है* तो जातक को परेशानियां, असफलता, बीमारियां और नकारात्मक परिणाम मिलने लगता है। अशुभ राहु के प्रभाव से व्यक्ति को छल, कपट और धोखा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। व्यक्ति पर अशुभ राहु के प्रभाव से बुद्धि काम नहीं करती है। वह गलत कार्यों में लिप्त हो जाता है।
*१:-वृषभ राशि:-* राहु मिथुन राशि से निकलकर आपकी राशि में  गौचर  करने वाले हैं। इस दौरान आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। साथ ही अपनी वाणी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें क्योंकि रिश्तों में तनाव आ सकता है और नुकसान भी पहुंच सकता है। कार्यक्षेत्र में आप जो भी कार्य करें, उसको सही तरह से अच्छे से जांच लें और अपने अहम को बिल्कुल भी हावि न होने दें अन्यथा आपके लिए कार्य करना मुश्किल हो जाएगा।
*२:-मिथुन राशि:-* राहु आपकी राशि से द्वादस भाव मे गौचर  कर रहे हैं। इस दौरान किसी चीज का भ्रम हो सकता है, जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। व्यापार में अधिक लेन-देन से बचें अन्यथा आपको हानि हो सकती है। साथ ही आपके साथ किसी धोखे की भी आशंका बन रही है। परिवार के साथ अच्छे से व्यवहार करें अन्यथा पिता के साथ अनबन हो सकती है, जिससे आर्थिक नुकसान हो सकता है। वैवाहिक जीवन में गलतफहमी बढ़ने से आपसी तनाव बढ़ सकता है।
*३:- कन्या राशि:-*  राहु  के राशि परिवर्तन  होने से आपके लिए थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। इस दौरान ऑफिस में आपको शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है, साथ ही अपने हर कार्य को देने से पहले एकबार जरूर चेक कर लें। कर्ज की स्थिति ना आए इसके लिए आप खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें। वक्री काल के समय निवेश करने से बचें, अन्यथा मुश्किल में फंस सकते हैं। संतान की तरफ से आपको मानसिक तनाव मिल सकता है।
*४:-तुला राशि:-* राहु के राशि परिवर्तन  होने पर आपको विरोधियों पर नजर रखनी होगी। इस दौरान आप बाहर के खान-पान से बचें और माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से वाद-विवाद की स्थिति न बने इसके लिए अपने कार्य से मतलब रखें। पिता के साथ गलतफहमी हो सकती है और इससे मतभेद भी उतपन्न हो सकते हैं। साथ ही आपकी कुछ पुरानी योजनाओं पर भी विराम लग सकता है।
*५:-धनु राशि:-*      राहु के राशि परिवर्तन से आपका  लेन-देन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान व्यापार में साझेदारी पर ध्यान रखें और हर तरह की जांच करें। अधिक खर्च आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है और आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है। जीवनसाथी से बिना वजह विवाद हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव हो सकता है। आपको अभी लव लाइफ के लिए थोड़ा और रुकना होगा।
*६:- मीन राशि:-* राहु के राशि परिवर्तन से होने से परिवार में किसी सदस्य के साथ गलतफहमी बढ़ सकती है। साथ ही कुछ बेवजह के खर्चे भी बढ़ सकते हैं। ऑफिस में कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और शांत रहकर कार्य करें। राजनीति से संबंधित लोगों से परेशानी हो सकती है, जिससे आपके कार्य अटक सकते हैं। छात्रों को इस समय ज्यादा मेहनत करने के बारे में सोचना होगा।
 *श्री मंशापूर्ण ज्योतिष डॉ विकासदीप  शर्मा 9425137382*