हर काम को वक़्त तय करता है
हम जीवन मे केवल कर्म को मजबूत रखे क्योंकि जो भी हमको मिलता है वो हमारे भाग्य से मिलता है । उसके साथ सबसे बड़ी चीज है वक़्त क्योंकि इन सभी के साथ जो महत्वपूर्ण होता है वो वक़्त ही होता है । वक़्त हमे बहुत कुछ सिखाता है । जीवन में कोई ऐसा गुरु नही ओर कोई ऐसा विद्यालय नही जो वक़्त जैसा हो । दुनिया की सबसे बड़ी पाठशाला वक़्त है । इसी अच्छे और बुरे वक्त में हमको सब कुछ सीखने का अनुभव आता है ।व्यक्ति अपने जीवन में बहुत कुछ सोचता है । पर होता वही है जो वक़्त कराता है । इसीलिए अनुभवी लोगो ने भी यही कहा है कि एहसान मान इस वक़्त का जिस वक्त ने तुझे आज यहां तक पहुँचा दिया । हमे जीवम में एक गुरु अवश्य बनाना चाइये । लेकिन जिनको गुरु प्राप्त नही होते उनका वक़्त उनका अपना गुरु होता है जय माई की , जय गुरूदेव Dr vikas deep sharma
सकारात्मक विचार ही सफलता
जीवन मे सुख दुख का जोड़ा है । यदि आज आप सुख मय है तो जीवन मे आपको दुख भी झेलना पड़ेगा । लेकिन हर परिस्थिति में एक बात मान कर हम चले तो शायद सुख में सुख तो रहेगा ही लेकिन दुःख में भी सुख का अनुभव आ जायेगा । इन सब के पीछे जुड़े होते है हमारे विचार जो हमे महसूस कराते है कि हम दुखी है या सुखी । हमारा नजरिया ही हमको सुख और दुःख दौनो देता है । क्योंकि जो चीज हम पा नही पाते उसको हम अपना दुख मानने लगे जाते है । और जो चीज हमारे पास में ही होती है उसको हम देखना ही नही चाहते जिसमे सुख छिपा बैठा होता है । बस नजरिया देखने का है । इसीलिए जो प्राप्त है वही पर्याप्त है और यही सकारात्मक विचार ही हमको सुख की अनुभूति प्रदान करने लगते है । जब कोई वस्तु को या किसी व्यक्ति को जब हम खो देते है । उस समय उसके महत्व को याद करके हम उसके होने का सुख याद करके दुःख महसूस करते है । जबकि उसके पास रहने पर उसके सुख को कभी महसूस नही करते । इसीलिये एक सकारात्मक विचार से जब देखोगे तो हर सुख में सुख और दुख में भी एक सुख छिपा हुआ है ।। जय माई जय गुरुदेव डॉ विकास दीप शर्मा
लेबल: ASTROLOGY
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ