2020 ग्रहो की चाल 12 राशियो का फलित
*2020 गौचर ग्रहों की चाल ओर आपकीं राशि अनुसार जाने डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी* 9425137372, 9993462153
जनवरी 2020 से ग्रह क्या संकेत दे रहे है । कैसा होगा 12 राशियों पर ग्रहों की चाल का मानव जीवन पर प्रभाव ।।
२०२० देश के लिए उन्नति, कुछ बड़े नेताओ व पुराने फिल्मी अभिनेता का वियोग दे रहा है, पाक का अहित, होने की सम्भावना, राजनीतिक में आएगा बड़ा परिवर्तन , धर्म छेत्र में आएगा विस्तार और न्याय पालिका होगी सख्त , प्रधानमंत्री मोदीजी का परचम देश विदेशों तक लहराएगा, उनको स्वास्थ में कमजोरी रहेगी, राहूल गांधी कमजोर पर प्रियंका वाड्रा ताकतवर नेता बनेगी, सोनिया गांधी का स्वास्थ बहुत खराब रहने की सम्भावना दिख रही है, यही देव गुरू बृहस्पति २० नवबंर तक धनु राशि में रहेंगे, ओैर फिर मकर में नीच हो जाएंगे।
शनि २४ जनवरी 2020 से अपनी मकर राशि में आ जाएंगे, राहु 23 सितंबर से वृष राशि में चले जाएंगे, कु़भ में शनि की साढें साती शुरू तो वृश्चिक में समाप्त हो रही है, अतं धनु, मकर और कुंभ राशि वाले साढ़े-साती के प्रभाव से प्रभावित रहने वाले है, मिथुन व तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या रहेगी।
कुछ विशेष तारीखें जिसमे ग्रहों के परिवर्तन होने से दिखेगा प्रकृति परिवर्तन और देश मे हिंसा या हड़ताल , अग्नि कांड, मौसम परिवर्तन और न्यायिक दंड
7 ओर 24 जनवरी , 31 जनवरी, 26 मार्च, 7, ओर 22 अप्रैल, 04 ,11ओर 15 मई, 18 ओर 29 जून, 17 जुलाई, 9, 23 ओर 29 सितंबर, 19 अक्टूबर ,5 13 ओर 20 नबम्बर 24 ओर 26 दिसम्बर ।। उपरोक्त तारीखे कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी रहेंगी ।
*श्री मंशापूर्ण ज्योतिष आपकी राशि आपका भविष्य*
*मेष राशि* :राहू आपके यश, मान सम्मान और पराक्रम में वृद्धि के संकेत कर रहे हैं, सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और संघर्ष करना होगा, किसी नए काम की शुरुआत की सोच रहे हैं तो ११ मई से पहले कर लें, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए मध्यम परिणाम वाला साबित होगा, त्वचा संबंधी किसी रोग से परेशानी हो सकती है, माता-पिता की सेवा करें, नया घर लेने का सपना साकार हो सकता है।
*वृषभ राशि* : शनि का ढैया समाप्त होगी, जीवन में दिन निकलना तय, ३० मार्च को भाग्य स्थान में गुरु और शनि की युति आपके लिए बहुत कुछ अच्छा होने के संकेत दे रहा है, नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह काम साल की शुरुआत में ही पूर्ण कर लें, पिता के साथ उचित व्यवहार रखे, वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी के साथ भी गलत व्यवहार न करें, आलस्य छौड़े अन्यथा सभी महत्वपूर्ण कार्य हाथ से निकल जाएंगे। 24 जनवरी 2020 के बाद जीवन मे लाभ धन के संकेत मांगलिक ओर रुके कार्य पूर्ण होने का योग है।
*मिथुन राशि* : नीच-भंग राजयोग बन रहा है, जिसका लाभ कार्य क्षेत्र में मिल सकता है, अचानक ही किसी काम में रुकावट और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, पैसों के लेन-देन के मामलों में सतर्कता बरतें। 20 01 2020 से शनि का ढैया जीवन मे परिवर्तन संघर्ष भी आएगा ।
विदेश यात्रा के लिए जाना हो सकता है, लंबे वक्त से चले आ रहे जमीन-जायदाद के मामलों का निपटारा होगा। सितंबर 2020 से समय सुधार अधिक होगा ।
*कर्क राशि* : यह साल 2020 मिला-जुला रहने वाला होगा, काम को कल पर न टालें, आलस्य को खुद से दूर करें, क्योंकि यह आपके हित में नहीं होगा, व्यापार से जुड़े लोग साल की शुरुआत में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
काम के सिलसिले में किसी बाहरी स्रोत से जुड़ सकते हैं, संतान व वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, साज-सज्जा की वस्तुओं पर पैसे खर्च करने से बचें, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, किसी पुरानी बीमारी से परेशान हो सकते हैं, व्यर्थ के वाद विवाद में न उलझें, धन हानि की संभावना हो सकती है।
*डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 9425137372,* 9993462153
*सिंह राशि* : सिंह राशि वालों के लिए यह साल शुभफलदायक रहेगा अर्थात २०१९ से बेहतर हैगा, इस साल आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा यानी कि सफलता प्राप्त करने के लिए भारी मेहनत करें।
जमीन-जायदाद के क्षेत्र में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं, किसी पुरानी बीमारी की वजह से मानसिक तनाव से घिर सकते हैं, किसी वर्षों पुराने मित्र से इस दौरान मुलाकात हो सकती है, नये घर, नए वाहन या मकान की खरीददारी के योग हैं, परिवर्तन का समय है, अर्थात नौकरी बदली जा सकती है।
*कन्या राशि* कन्या राशि पर से शनि की ढैय्या समाप्त होने वाली है, आप किसी रुकी हुई शिक्षा को पूरा कर सकते हैं, कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
किसी बिजनेस का शुभारंभ कर सकते है, पर विचार करके ही करें, कार्यक्षेत्र में किसी करीबी सहयोगी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, माता-पिता का सहयोग मिलेगा, कार या कोई अन्य लग्जरी वस्तु खरीद का समय है। मार्च 2020 में कुछ परेशानी उलझन सामने आएंगी ।
*तुला राशि* : इस राशि के लोग जो किसी प्रकार के बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें इस साल अच्छे अवसर मिल सकते हैं, किसी भी प्रकार के अहंकार से खुद को बचाकर रखें, धन निवेश के मामलों में विशेष रूप से सोच-विचार कर लें, किसी के प्रभाव में नुकसान न करें, सोच समझ ही काम करें, ९वे माह के बाद विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं, वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर दूर ही रहें।
*वृश्चिक राशि* : जैसे मैने शुरू में भी लिखा कि शनि की साढ़े साती खत्म हो रही है, २०२० में आपको कई सुखद समाचार मिलेंगे, यह समय आपके लिए किसी नए कार्य या व्यापार की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा रहेगा। रुके कार्य पूर्ण होने का समय प्रारम्भ ।
महात्मा स्वभावी मोदीजी देश के लोकप्रिय सर्वमान्य नेता होते चले जाएंगे, आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी, किसी रुकी हुई पढ़ाई को इस साल पूरा कर सकते हैं, कार्य-क्षेत्र में उन्नति के योग वाहन का सुख प्राप्त होता है, नौकरी में परिवर्तन होने की भी संभावना है, अर्थात चमन खिलने व फल-फुलने का समय आ रहा है।
(भारी परिवर्तन का समय)
*डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 9425137372, 9993462153*
*धनु राशि* : साढ़ेसाती का आखिरी चरण होने से यह शनि जाते-जाते आपको सोने की तरह तपाकर उजला बना देगी, आर्थिक मामलों से जुड़ी कुछ परेशानी आ सकती है, लेकिन आपका कोई कार्य इस दौरान रुकेगा नहीं, धरती से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा, आर्थिक क्षेत्र में परिवार से सहयोग की उमीद कर सकते है, विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस साल आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
इस वर्ष में आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा, कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं का सुर्जन हो सकता है, जिसका लाभ आपको मिलेगा, सम्पत्ती में धन लगाकर प्रचुर लाभ मिल सकता है, जिनकी शादी नही हो रही, सम्भावना बन रही है।
*मकर राशि* : आपकी शनि की साढ़े-साती का सैकेंड चरण प्रारंभ होगा, इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने में मदद मिलेगी, व्यापार की दिशा में आय के नए मार्ग बनेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, छोटी बड़ी यात्रा का लाभ मिलेगा, घर लेने का सपना भी इस साल पूरा हो सकता है।
जीवन-साथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सूझ-बूझ के साथ काम लें, अपनी सेहत का खास ख्याल रखें और खुद वाहन चलाते वक्त सावधानी जरूर बरतें, नौकरी के लिए परीक्षाओं में अच्छे अंकों से आपको विजय मिल सकती है, पारिवारिक जीवन के सामान्य रहने की संभावना है, दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव के बाद लाभ रहेगा है।
*कुंभ राशि* : आपके इस साल के दौरान जातकों के लिए शनि के साढ़े-साती का पहला चरण प्रारंभ होगा, हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी, फिजुल खर्च से बचे।
घर के साजो-सामान की वस्तुएं और नई गाड़ी को खरीदने में धन का खर्च हो सकता है, नए कार्य की शुरुआत करने से पहले एक बार दूसरों से सलाह-मशविरा जरूर कर लें, वर्ष २०२० आपकी आमदनी में वृद्धि देगा, पर मेहनत भी करनी होगी, आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी, इस वर्ष आपको अपने कार्यस्थल पर निराशा हाथ लग सकती है, सेहत से जुड़ी कुछ नई-पुरानी परेशानियों आ सकती है, खुद का ध्यान रखे।
(परिवर्तन का समय)
*मीन राशि* : साल २०२० समाज में नई पहचान मिलेगी व कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे, बदलाव का दौर है, साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल बीतेगा, जीवन साथी के साथ वक्त गुजारने का अवसर प्राप्त होगा, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शनि गोचर आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा, हर कार्य में परिवारजनो का भरपूर साथ मिलेगा।
कुछ पसन्दभरी सौगातें मिल सकती है ,पारिवारिक जीवन में चली आ रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा, व्यापार अथवा कार्य के सिलसिले में फायदेमंद यात्रा करेंगे, आपका धन कहीं रुका हुआ है तो इस वर्ष कुछ प्रयास से वह आपके पास आ सकता है, संतान सुख प्राप्त होगा।
नोट :-- यह राशि फल चंद्र कुंडली ओर बोलते नाम की राशि के अनुसार है । गौचर ग्रहों की चाल गड़ना के अनुसार निकाला गया है । संपूर्ण जानकारी जन्म पत्रिका में ग्रहों के भाव अनुसार विस्तार से फल निकाला जाता है ।
डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 9425137372, 9993462153
लेबल: ASTROLOGY
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ