पितर दोष
पितर दोष प्रमाण
उदाहरण भारतवर्ष में सबसे पवित्र मानी जाने वाली तथा माता के समान पूजनीय नदी गंगा के पृथ्वी पर अवतरण के साथ जुड़ी है। प्राचीन भारत में रघुकुल में सगर नाम के राजा हुए हैं जिन्होने पृथ्वी पर सबसे पहला सागर खुदवाया था तथा जो भगवान राम चन्द्र जी के पूर्वज थे। इन्ही राजा सगर के पुत्रों ने एक गलतफहमी के कारण तपस्या कर रहे कपिल मुनि पर आक्रमण कर दिया तथा कपिल मुनि के नेत्रों से निकली क्रोधाग्नि ने इन सब को भस्म कर दिया। राजा सगर को जब इस बात का पता चला तो वह समझ गए कि कपिल मुनि जैसे महात्मा पर आक्रमण करने के पाप कर्म का फल उनके वंश की आने वाली कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने तुरंत अपने पौत्र अंशुमन को मुनि के पास जाकर इस पाप कर्म का प्रायश्चित पूछने के लिए कहा जिससे उनके वंश से इस पाप कर्म का बोझ दूर हो जाए तथा उनके मृतक पुत्रों को भी सदगति प्राप्त हो। अंशुमन के प्रार्थना करने पर मुनि ने बताया कि इस पाप कर्म का प्रायश्चित करने के लिए उनके वंश के लोगों को भगवान ब्रह्मा जी की तपस्या करके स्वर्ग लोक की सबसे पवित्र नदी गंगा को पृथ्वी पर भेजने का वरदान मांगना होगा तथा गंगा के पृथ्वी लोक आने पर मृतक राजपुत्रों की अस्थियों को गंगा की पवित्र धारा में प्रवाह करना होगा। तभी जाकर उनके वंश से इस पाप कर्म का बोझ उतरेगा।
मुनि के परामर्श अनुसार अंशुमन ने ब्रह्मा जी की तपस्या करनी आरंभ कर दी किन्तु उनकी जीवन भर की तपस्या से भी ब्रह्मा जी प्रसन्न होकर प्रकट नहीं हुए तो उन्होने मरने से पहले यह दायित्व अपने पुत्र दिलीप को सौंप दिया। राजा दिलीप भी जीवन भर ब्रह्मा जी की तपस्या करते रहे पर उन्हे भी ब्रह्मा जी के दर्शन प्राप्त नहीं हुए तो उन्होने यह दायित्व अपने पुत्र भागीरथ को सौंप दिया। राजा भागीरथ के तपस्या करने पर ब्रह्मा जी प्रस्न्न होकर प्रकट हुए तथा उन्होने भागीरथ को गंगा को पृथ्वी पर भेजने का वरदान दिया। वरदान देकर जब भगवान ब्रह्मा जी जाने लगे तो राजा भागीरथ ने उनसे एक सवाल पूछा जो कुछ इस तरह से था, हे भगवान ब्रह्मा जी, मेरे दादा महाराज अंशुमन तथा मेरे पिता महाराज दिलीप ने जीवन भर आपको प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया परंतु आपने उनमें से किसी को भी दर्शन नहीं दिए जबकि मेरी तपस्या तो उनसे कम थी परतु फिर भी आपने मुझे दर्शन और वरदान दिए। हे प्रभु क्या मेरे पूर्वजों की तपस्या में कोई कमी थी जो उनकी तपस्या व्यर्थ गई। इसके उत्तर में भगवान ब्रह्मा जी ने कहा, राजन, तपस्या कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। आपके पूर्वजों की तपस्या तो कपिल मुनि पर आक्रमण करने के पाप कर्म का भुगतान करने में चली गई और आपकी तपस्या के फलस्वरूप गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए आवश्यक पुण्य कर्म संचित हुए हैं। यदि आपके पूर्वजों ने तपस्या करके आपके कुल पर चढ़े हुए पाप कर्मों का भुगतान न किया होता तो आज आपको मेरे दर्शन और वरदान प्राप्त नहीं होते।
इस उदाहरण से सपष्ट हो जाता है कि राजा सगर के पुत्रों के पाप कर्म से उनके वंश पर जो पितृ ॠण चढ़ गया था, उसका भुगतान उनके वंश मे आने वाली पीढ़ियों को करना पड़ा। इस तरह पितृ दोष पूर्वजों के श्राप देने से नहीं बल्कि पूर्वजों के स्वयम शापित होने से बनता है और इसके निवारण के लिए आपको पूर्वजों की पूजा नहीं करनी है बल्कि पूर्वजों के उद्धार के लिए पूजा तथा अन्य अच्छे कर्म करने हैं।
पितृ दोष के बारे में इतनी चर्चा करने के बाद आइए अब विचार करें कि जन्म कुंडली में उपस्थित किन लक्षणों से कुंडली में पितृ दोष के होने का पता चलता है। नव-ग्रहों में सूर्य सपष्ट रूप से पूर्वजों के प्रतीक माने जाते हैं, इस लिए किसी कुंडली में सूर्य को बुरे ग्रहों के साथ स्थित होने से या बुरे ग्रहों की दृष्टि से अगर दोष लगता है तो यह दोष पितृ दोष कहलाता है। इसके अलावा कुंडली का नवम भाव पूर्वजों से संबंधित होता है, इस लिए यदि कुंडली के नवम भाव या इस भाव के स्वामी को कुंडली के बुरे ग्रहों से दोष लगता है तो यह दोष भी पितृ दोष कहलाता है। पितृ दोष प्रत्येक कुंडली में अलग-अलग तरह के नुकसान कर सकता है जिनका पता कुंडली का विस्तारपूर्वक अध्ययन करने के पश्चात ही चल सकता है। पितृ दोष के निवारण के लिए सबसे पहले कुंडली में उस ग्रह या उन ग्रहों की पहचान की जाती है जो कुंडली में पितृ दोष बना रहे हैं और उसके पश्चात उन ग्रहों के लिए उपाय किए जाते हैं जिससे पितृ दोष के बुरे असरों को कम किया जा सके।
ज्योतिष वो विद्या जो मानव के भूत , भविष्य और वर्तमान में झाँकने की क्षमता रखती है , ब्रह्मा जी के ऋषि पुत्र मह्रिषी भृगु ने और उनके ऋषि भ्रात्रों के तप का अथक प्रयास करके नवग्रहों की चाल और स्वभाव को मानव जीवन के साथ जोड़ा और इस चाल के प्रभाव को फलादेश के रूप में विभिन्न शास्त्रों में कलम बद्द कर दिया , नवग्रहों की चाल और उनकी युतियों को शोध करके विभिन्न योगों का नाम दिया गया उन्ही में से एक योग है जो आज के कलयुग में मानव पर सबसे अधिक प्रभाव डाल रह है वो है महा विवादास्पद पितृ दोष या फिर कहें काल-सर्प दोष आईये जाने ,,, जब कोई भी भाव दो पाप ग्रहों के बीच घिर जाये तो पाप-कर्त्री दोष कहलाता है इसी प्रकार जब आधी कुण्डली दो तामसिक ग्रहों राहू और केतु से घिर जाये और बाकी पिंड ग्रह इस फांस में आ जाएँ तो महा पाप कर्तरी दोष अथवा आधुनिक शोध अनुसार काल सर्प दोष कहलाता है , प्राचीन समय में ज्योतिष में इसी को पितृ-दोष भी कहा जाता था , जिसका सम्बन्ध हमारे पूर्वजों की अन्यायी मृत्यु या अचानक होने वाली घटना से जोड़ा गया है जैसे घर में एक के बाद एक मौत होना , ब्रेन हेम्ब्रेज , मूक हृदय अघात , लम्बी बीमारी में बहुत अधिक (लाखों में) खर्चा हो जाना फिर भी मरीज की मृत्यु हो जाना यानि घर की दौलत (लक्ष्मी का रूठना ) का चले जाना और जीव का भी न बचना , किसी का आत्महत्या कर लेना , हत्या हो जाना , एक्सीडेंट में कट कर मरना , घर से अचानक लापता हो जाना , गृहस्थी का सुख भोगे बिना किसी कुंवारे की मृत्यु हो जाना , घर की बहु-बेटी का बगावत कर स्वयं को जला लेना यानि वंश की वृद्धि न होने का कारण बनना , घर में पुरुषों की कमी या पुत्र संतान प्राप्त न होना या सन्तान ही न होना या (एब्नोर्मल चाइल्ड ) मानसिक विक्षिप्त या शारीरिक अविकसित सन्तान होना या घर में किसी अतृप्त बुजुर्ग की आत्मा के वास का आभास होना या प्रेत दिखाई देना ..... ये सभी पितृ-दोष के साक्षात् सामान्य लक्ष्ण है ,,
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ